शोले फिल्म में अमिताभ बच्चन और कन्नड़ा फिल्म गंधादा गुडी में डाक्टर राजकुमार जो पिस्तूल का इस्तेमाल किये थे वही पिस्तूल को रियलस्टार उपेन्द्र इस्तेमाल किये है I
इस बात को रियल स्टार उपेन्द्र ने सोशियल मीडिया के जरिये बताया तब बड़े पैमाने में इसका प्रचार हुआ और फैंस में बड़ी उत्सुकता जगी है I
बेंगलूरू में उपस्तिथ बेंगलूरू गनहौस संस्था से “कब्ज़ा” फिल्म के लिए बंदूखे ली गयी है और कही विशेष प्रकार के गन्स इस्तेमाल किये है I
बेंगलूरू गनहौस से ही शोले और गंधादा गुडी फिल्मों को बंदूखे सप्लाई की गयी थी I
“कब्ज़ा” फिल्म के लिए बेंगलूरू गनहौस से 5 शेड्यूल में गन्स को सप्लाई करने का करार हो चूका है I
इस 5 शेडयूल के चित्रीकरण के लिए लगभग 170 से 200 दिन शूटिंग के लिए बंदूखे सप्लाई करने के लिए वो मान लिए है I
फिलहाल बेंगलूरू में 35 दिन का निर्णायक शूट हो चुका है I
एम.टी.बी नागराज प्रस्तुत श्री सिद्देश्वारा एंटरप्रैसस ब्यानर तले बन रही “कब्ज़ा” फिल्म 2021 में रिलीस होगी I
फिल्म की हिरोईन का किरदार निभाने के लिए आर्टिस्ट को दूंढने की प्रक्रिया अबी चल रही है I
कन्नड़ा भाषा में निर्मित इस फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, मराठी, ओरिया, मलयालम भाषाओं में रिलीस होगी I
“कब्ज़ा” फिल्म में अर्जुन शेट्टी बतौर चाय्ग्राहक काम कर रहे है I
“कब्ज़ा” फिल्म को 1947 से 1985 तक के वक्त की भूगत जगत की कहानी को लेकर फिल्माया जा रहा है I
रियलस्टार उपेन्द्र फिल्म में नायक की भूमिका निभा रहे है और निर्माता एवं एक्टर नवीन, कबीर दुहां सिंह, कोटा श्रीनिवास राव, जयप्रकाश, काटराजू, सुब्बराजू, एम.कामराज, अविनाश, और भी जाने माने अभिनेता काम कर रहे है I
रामोजी फिल्म सिटी में “काबा” की शूटिंग शुरू
सितंबर से बेंगलुरु के मिनर्वा मिल में बनाये गए सेट में शूटिंग चालु होगी और दिसंबर के महीने में रामोजी फिल्म सिटी में...