“कब्ज़ा” फिल्म को कन्नड़ा, तेलुगु, तमिल, मलयालम, हिंदी, मराठी, और ओरीया भाषाओं के अलावा चीना में कन्नड़ा फिल्मों का क्रेज होने की वजह से इस फिल्म को चैनीस भाषा में भी डब करके, चीना में रिलीस करने के लिए निर्देशक आर.चंद्रू सोच रहे है I
इस फिल में तकरीबन 7 अभिनेता (नाना पाटेकर, मनोज भाज्पेयी, समुद्र खानी, जगपति बाबू, प्रदीप रावत, कबीर दुहां सिंह, कोटा श्रीनिवास राव) खलनायक की भूमिका निभा रहे है I
इस फिल्म को बेंगलुरु, मंगलुरु, मैसूर, ह्य्द्रबाद, पांडिचेरी, छत्तीसगड, रामेश्वरम, और उत्तर प्रदेश में भी फिल्माया जाएगा I
रामोजी फिल्म सिटी में “काबा” की शूटिंग शुरू
सितंबर से बेंगलुरु के मिनर्वा मिल में बनाये गए सेट में शूटिंग चालु होगी और दिसंबर के महीने में रामोजी फिल्म सिटी में...