सितंबर से बेंगलुरु के मिनर्वा मिल में बनाये गए सेट में शूटिंग चालु होगी और दिसंबर के महीने में रामोजी फिल्म सिटी में “कब्ज़ा” फिल्म की शूटिंग चालु होगी I
रामोजीराव फिल्म सिटी में “कब्ज़ा” फिल्म की शूटिंग के लिए बड़े पैमाने में कला निर्देशक शिवकुमार सेट बना रहे है I
बेंगलुरु के देवनहल्ली के पास कुछ सेट निर्माण के लिए निर्देशक आर.चंद्रू सोच रहे है I
“कब्ज़ा” फिल्म कन्नड़ा, तेलुगु, और तमिल भाषाओं में उसी वक्त शूटिंग की जायेगी और बाखी के भाषाओं में डब करके रिलीस की जायेगी I
1) “कब्ज़ा” फिल्म का पोस्टर रिलीस हो चूका है I जावा बैक पर रेट्रो लुक में बैठे हुए रियलस्टार उपेन्द्र को देखकर उनके फैंस ख़ुशी से झूम हुठे है I
फिल्म डैरेक्टर आर.चंद्रू का केहना है, की उनकी पिछली सारे फिल्मों से ज़्यादा बड़े पैमाने पर प्यान इंडिया फिल्म “कब्ज़ा” 7...